प्रतापपुर में आकांक्षी ब्लॉक फेलो पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन

द फाँलो न्यूज प्रतापपुर
सूरजपुर – सूरजपुर के विकासखण्ड प्रतापपुर में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन वित्तीय समावेश और बुनियादी कार्यों को बढ़ावा देने के लिये आकांक्षी ब्लॉक फेलो का 01 पद नियुक्त किया जाना है। जिसके लिए आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर से 26 सितंबर तक सायं 05:30 बजे तक जिले के विभागीय वेबसाईट “www.surajpur.nic.in” पर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।