दस लाख की ठगी का एक और मामला आया सामने,जुर्म दर्ज

शिवप्रसादनगर के असफाक के झांसे में फंसा नगर का युवक

सुरजपुर – जिले के शिवप्रसादनगर के असफाक उल्लाह के झांसे का शिकार नगर का एक और युवक हुआ है जिसे करीब 10 लाख की चपत लगी है।जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है।ख़बरों के अनुसार असफाक उल्लाह के झांसे में बड़ी संख्या में लोग फंसे है जिनके लाखो रुपए लगभग डूब गए है और वे रकम वापसी के लिए चक्कर तो लगा रहे है पर अब उनके समक्ष हाथ मलने के अलावा कुछ और नही बचा है।हालांकि पुलिस तक अब तक इसे लेकर केवल दो ही मामले सामने आए है। ताजा मामले में केतका रोड के विशाल गुप्ता ने कोतवाली  में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  जिसमे अशफाक उल्ला पिता जरीफउल्ला, तथा करौंदामुड़ा निवासी शाहरूख अंसारी द्वारा पैसा 35 दिन में डबल करने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है। साथ ही जब यह रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और प्रार्थी को आरोपियों ने झांसा दिया था कि वह शेयर मार्केट में कंपनी में पैसा लगाकर 35 दिनों में डबल कर देते हैं। चूंकि आरोपी प्राथी  से पूर्व परिचित थे इसलिए प्रार्थी उनके झांसे में आ गया और 10 लाख रुपए दे दिए। लेकिन प्राथी का  पैसा डबल नहीं हुआ और ठगी का एहसास होने पर जब प्रार्थी ने रकम वापस मांगी तो आरोपी के द्वारा टालमटोल करने लगे। फिर जब प्रार्थी एक दिन पैसा मांगने अशफाक उल्ला के घर गया तो उसे गाड़ी से कुचलकर जान से मारने की धमकी दी गई। उक्तमामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 506 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व भी इन्हीं तीनों आरोपियों ने शेयर मार्केट की कंपनी में निवेश कर पैसा डबल करने का झांसा देकर अंबिकापुर के व्यवसायी अंकुर गर्ग से 30 लाख रुपए की ठगी की थी। इस मामले में भी तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।

Back to top button
error: Content is protected !!