शीतला माता मंदिर का वार्षिक उत्सव कल। मुण्डन संस्कार, रात्रि जागरण व भण्डारे का होगा आयोजन।

सूरजपुर,। नगर के मानहेरू महलवाला परिवार के द्वारा संचालित शीतला माता मंदिर महुआपारा में आज से दो दिवसीय शीतला माता का वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ होगा। उक्त दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में कल सोमवार को सुबह पूजा-अर्चना व चुनरी अर्पण के साथ माता की धोक लगेगी व पारिवारिक बच्चों के मुण्डन संस्कार का आयोजन संपन्न होगा। शाम को हाइटी व स्वल्पाहार के साथ रात्रि नौ बजे से शीतला माता का जगराता व संकीर्तन का आयोजन कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत होगा। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह पूजा-अर्चना व धोक के साथ दोपहर को शीतला माता के प्रसाद के रूप में भण्डारे का आयोजन व पुन: माता की धोक व पूजा के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होगा। इस संबंध में महलवाला परिवार के सुनील अग्रवाल ने बताया कि देश से माता के मंदिर से ईट लाकर वर्षों पूर्व शीतला माता मंदिर की आधारशिला रखी गई थी। बड़ा व बृहद परिवार होने से प्रति वर्ष मुण्डन संस्कार के लिए बच्चों की संख्या बढ़ने और हरियाणा जाकर संपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान करने को लेकर पूर्वजों की सलाह और सुविधाओं को मद्देनजर रख नगर में मंदिर का निर्माण कराया गया है। जहां प्रति वर्ष होली के उपरांत पहले सोमवार को समस्त परिवार के लोग बासी खाना खाते हैं और माता शीतला की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से की जाती है। पिछले कई वर्षों से माता का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। आयोजन को सफल बनाने में परिवार के बैजनाथ अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, विष्णुराम अग्रवाल, जानीराम अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, प्रहल्लाद अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, राजेश महलवाला, पवन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, कालीचरण अग्रवाल, संदीप अग्रवाल,पवन अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल, रानु अग्रवाल, टीटी बाबा, नीटू अग्रवाल, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल सहित परिवार के सूरजपुर, बिश्रामपुर, अम्बिकापुर, सलका, बिलासपुर, रायपुर, पेण्ड्रा, जगदलपुर, जयनगर व अन्य स्थानों से मानहेरू व महलवाला परिवार के बड़ी संख्या में पारिवारिक सदस्य माता के दो दिवसीय आयोजन में जुटते हैं।
माता के मंदिर का होगा कायाकल्प।
शीतला माता मंदिर के कायाकल्प व संधारण के साथ सौन्दर्यीकरण व आज के परिवेश के अनुरूप अन्य सुविधाओं को लेकर माता मंदिर का कायाकल्प किए जाने की व्यापक योजना पारिवारिक सदस्यों के द्वारा तैयार की गई है। जिसमें पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से नवीनीकरण कर मंदिर का कायाकल्प किया जायेगा। इसके लिए बनी निर्माण समिति के सदस्यों के द्वारा प्रारम्भिक स्तर पर प्रस्तावित कार्यों का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है।