२२ जनवरी को जिले में पशुवध एवं मांस बिक्री को प्रतिबंधित

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय, द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में जन-आस्था के दृष्टिगत २२ जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सम्पूर्ण सूरजपुर जिले में पशुवध एवं मांस बिक्री को प्रतिबंधित किया जाता है। उक्त दिवस पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखी जावे।