देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान अन्य स्थान पर स्थानांतरीत नहीं किए जाने पर आक्रोशित वार्ड वासी पहुंचे कलेक्ट्रेट।

सूरजपुर वार्ड क्रमांक 2 महगाव के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा संचालित शासकीय मदिरा दुकान का संचालन वार्ड क्रमांक 2 महगाव मैं संचालित हो रहा था पूर्व में वार्ड वासियों की आपत्ति एवं विरोध के कारण शासकीय मदिरा दुकान अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया गया था लेकिन वह भी वर्तमान में मुक्ति धाम तिराहा के पास ‌ संचालित किया जा रहा है नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका जियाजूल हक के नेतृत्व में वार्ड वासी कलेक्ट्रेट पहुंचे। वार्ड पार्षद जियाजूल हक का कहना है की स्कूली छात्र छात्राओं वरिष्ठ नागरिकों एवं मंदिर परिसर के आसपास होने के कारण नगर में आपत्तियां आनी शुरू हो गई धी जिसके कारण पुनः देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान पुराने स्थान पर स्थानांतरित कर संचालन किया जा रहा था वार्ड वासियों ने इससे पूर्व भी आंदोलन किया था प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 1 माह के अंदर शराब दुकान और कहीं स्थानांतरित कर दी जाएगी लेकिन अभी तक शराब दुकान वही बनी हुई है और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है कुछ समय तक तो पुलिस गश्त हो रही थी लेकिन बाद में पुलिस गश्त भी बंद कर दी गई जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है वार्ड वासी शराब दुकान जल्दी से जल्दी यहां से स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं। एसडीएम रवि सिंह एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी सपना सिन्हा के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्दी ही इस मामले पर कार्यवाही की जाएगी

Back to top button
error: Content is protected !!