आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका लंबित मांगो लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन

सूरजपुर।जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका लंबित मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन की सूचना कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में हमारी किसी भी मांग पर सकारात्मक पहल नही किया गया है जिससे क्षब्ध होकर प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा दिनांक 20/07/2025 को संगठन के समस्त जिलाध्यक्षों की बैठक कर निर्णय लिया गया कि एक दिवसीय ध्यानाकर्षण प्रर्दशन दिनांक 13/08/2025 को करेंगे । प्रदेश के आव्हान पर जिला सूरजपुर की समस्त कार्यकर्ता सहायिका एक दिवसीय ध्यानाकर्षण प्रर्देशन नियत दिन करने जा रही है। उनकी मांग है कि उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए तब तक प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत मानदेय मध्यप्रदेश की तर्ज पर वृद्धि की जाए। पर्यवेक्षक भर्ती तत्काल निकाली जाए. आयु सीमा बंधन हटाते हुए 50 प्रतिशत में पदोन्नति दी जाए। सहायिकाओं को शत-प्रतिशत पदोन्नत किया जाए, उम्र का बंधन हटाया जाए। ज्ञापन ने बताया गया कि पोषण ट्रेकर एप में वर्जन का बार-बार बदलना। मोबाईल नहीं होने से नये वर्जन का सपोर्ट नहीं करना । 5 जी मोबाईल दिया जाऐ एवं नेट खर्च बढ़ाई जाऐ। नये वर्जन का सही प्रशिक्षण नहीं मिलपाना ।आधार कार्ड हितग्राहियों का अपलोड नहीं होना। हितग्राही द्वारा ओ.टी.पी. बतान से इंकार किया जाना, कई हितग्राहीयों के खाते से पैसे का निकलना । हितग्राहीयों के मोबाईल से आधार लिंक नहीं होना। फेस कैप्चर बार-बार करने पर फेस मिस मेच होने का ऑप्शन आना। पोषण आहार को ले जाने में हितग्राही द्वारा अनाकानी करना । कार्यकर्ता व सहायिका की सेवा समाप्ति पर 10 लाख दिया जाए। सम्मान सुविधा प्रणाली को बंद किया जाये। कार्यकर्ता व सहायिका को गंभीर बिमारी होने पर मेडिकल छुट्टी के साथ मानदेय दिया जाए। प्रभार में दिये गये कार्यकर्ता व सहायिका को प्रोत्साहन राशि दिया जाए ।छ.ग. महिला कोष की तरह कार्यकर्ता व सहायिका को विभागीय ऋण उपलब्ध कराई जाए।ईंधन की राशि समय सीमा पर डाली जाए। सभी केन्द्रों में 01 सिलेण्डर व 01 चुल्हा उपलब्ध कराई जाए ।आरटीआई के तहत 03 स 06 साल के बच्चों को स्कूल में भर्ती किया जा रहा है जिसके कारण आंगनबांडी में बच्चे कम हो रहे है। इसके लिए ठोस निर्णय लिया जाए ताकि आंगनबाड़ी में बच्चों की कमी ना हो । सुपोषण चौपाल की राशि एवं मातृत्व वंदना की राशि प्रत्येक माह दिया जाए ।आंगनबाड़ी में प्रशिक्षण दिया जाता है शासन के द्वारा उसमें कार्यकर्ताओं की लिए राशि आती है उसका खर्च किया जाए।