आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वं सहायिका ने की अधिकारों हनन वं शोषण बंद करने की मांग
प्रशासन को ज्ञापन

सूरजपुर।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन देकर कहा है कि वर्तमान में विभागीय सभी कार्य ऑनलाइन कराई जा रही इस परिस्थिति में और चुनाव की अतिरिक्त कार्य में बीएलओ ड्यूटी में सभी कार्यकर्ता बीएलओ को होम टू होम सर्वे का कार्य दिया गया है, जो की कार्यकर्ताओं के कर पाना असम्भव सा है नाम जोडने काटने सुधारने के अलावा अन्य पिछडा वर्ग का सर्वे का कार्य भी दिया गया है सभी ऑनलाइन सर्वे का कार्य भी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा, रविवार जो की सभी के लिए शासकीय अवकाशा सोती है, कार्यकर्ताओं के लिए रविवार के दिन भी कार्य कराए जाते हैं 6 घंटे की जगह 12 घंटे कार्य कराया जाता है।विभागीय कार्य के साथ चुनाव का कार्य कार्यकर्ताओं के लिए सीमा से अधिक कार्य हो रहा है, जनका एक तरफ विभागणा द्वारा सुकन्या समृद्धि का लिस्ट महतारी वंदन से लाभान्वित हितग्राहियों का लिस्ट बनाने का कार्य दिया जाता है तुरंत अतिरिक्त कार्य में ड्यूटी लगा दी जाती, चूंकि आंगनबाड़ी का समय 9:30 से 3: 30 होता जहां 3:30 के बाद बीएलओ का अतिरिक्त कार्य कर पाना संभव नहीं है, जिसके लिए विभागीय कार्यावधि कम की जाए या अतरिक्त कार्य से मुक्त किया जाए साथ ही केंद्र में कार्यकर्ता की कार्यों का उचित व्यवस्था करते हुए पत्र लिखित में निर्देश जारी किया जाए और अवकाश के दिन कोई भी विभागीय या अतिरिक्त कार्य न कराई जाए, अतिरिक्त कार्य करते समय कार्यकर्ता की अनुपस्थिति में केंद्र में कोई अव्यवस्थता होती है उसके लिए कार्यकर्ता को जिम्मेदार न ठहराया जाए, साथ ही नेट चार्ज, बीएलओ ट्रेनिंग के लिए यात्रा भत्ता उपलब्ध कराई जाए या अतिरिक्त कार्य के लिए पंचायत विभाग से चयनित कर कराई जाए, इस तरह से कार्यकर्ताओं के अधिकारों का हनन, उनका शोषण किया जा रहा है।बंद किया जाए।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से विभागीय कार्यों के अलावा और अतिरिक्त कार्य न कराई जाए, अगर कराई जाती है उस स्थिति में कार्यकर्ता की विभागीय कार्यावधी कम की जाए ताकि आंगनबाड़ी सुचारू रूप से संचालित हो सके, हमारी इन सभी समस्यों पर तत्काल विचार किया जाए।