आंगनबाड़ी केंद्रों का जरें सुदृढ़- एस जयवर्धन

कलेक्टर ने ली महिला वं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

सूरजपुर। जिला कलेक्टर एस जयवर्धन ने आज सभा कक्ष में महिला वं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली जिसमें विभागीय योजनाओं एवं क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थीं। बैठक के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति, रिक्त पदों, कार्यकर्ताओं की नियुक्ति वं उनके प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, हमर स्वस्थ लाइका कार्यक्रम, पोषण ट्रैकर एप, गृह भेंट रिपोर्ट तथा 0 से 5 वर्ष के बच्चों की वृद्धि वं वजन मापन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही पूरक पोषण आहार कार्यक्रम के तहत टेक होम राशन वितरण वं गर्म पका भोजन वितरण की निगरानी व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। बैठक में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की लंबाई एवं वजन मापने के उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली और आवश्यकता अनुसार संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी केंद्रों को निर्धारित समय पर खोलने और बंद करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जा रही शैक्षणिक गतिविधियों एवं सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने सभी पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर केंद्रों का निरीक्षण करें तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिकायत मिलने पर तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सुकन्या समृद्धि योजना, महतारी वंदन योजना, बाल विवाह के विरुद्ध अभियान, पालना केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर, नवा बिहान योजना एवं एकीकृत बाल संरक्षण योजना की प्रगति की समीक्षा की वनम आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक के माध्यम से कलेक्टर ने महिला वं बाल विकास विभाग की योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक प्रभावी व सशक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा।

Back to top button
error: Content is protected !!