पैर फिसलने से 18 वर्षीय युवती की डूबकर हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम।

सरगुजाअंबिकापुर: दरिमा रोड में स्थित लिब्रा वाटरफॉल की मनमोहक दृश्य लगातार अपनी लोकप्रियता बटोर रहा था। अंबिकापुर शहर सहित संभाग भर से सैकड़ों की संख्या में लोग मस्ती करने पिकनिक मनाने एवं समर का लुत्फ उठाने पहुंच रहे थे। रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग पानी में मजा ले रहे थे। बढ़ते गर्मी के सितम को देखते हुए संभाग भर से नवयुवक व युवतियां इस वाटरफॉल का मजा ले रहे थे। प्रशासनिक किसी तरह की व्यवस्था नहीं होने के वजह से इस जगह पर रोजाना मारपीट की घटनाएं सामने आ रही थी।ठीक इसी तरह वाटरफॉल के पानी में मस्ती कर रही एक 18 वर्षीय युवती की पैर फिसलने से डूब कर मौत हो गई है।आपको बता दें कि अंबिकापुर शहर के नामनाकला निवासी एक परिवार वाटरफॉल में नहाने गया था जहां 18 वर्षीय एक युवती नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गई । वही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवती को बाहर निकाल परिजनों के साथ मिलकर आनन-फानन में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवती को मृत घोषित कर दिया है।फिलहाल मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है

Back to top button
error: Content is protected !!