अग्रवाल सभा के अमृतलाल अध्यक्ष, राजेश सचिव बने
निर्माण समिति की जिम्मेदारी कन्हैया लाल

सूरजपुर।श्री अग्रवाल सभा सूरजपुर के नई कार्यकारिणी का गठन विगत दिवस अग्रोहा भवन में सामान्य सभा की बैठक में सर्वानुमति से किया गया। जिसमें उपस्थित सदस्यों व अग्रजों के द्वारा अमृतलाल अग्रवाल को पुन: अध्यक्ष व राजेश महलवाला को सचिव निर्वाचित किया गया है। इस दौरान अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए। जिसमें श्री अग्रसेन जयंती समारोह 2025 धूमधाम से मनाने का निर्णय लेते हुए एक सप्ताह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह के समस्त कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का संचालन अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष गौरीश जिंदल तथा अग्रवाल महिला मण्डल की अध्यक्ष लता गोयल व टीम के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान विविध आयोजनों में बच्चों, युवाओं, युवतियों व महिलाओं के लिए आकर्षक कार्यक्रम के साथ आनंद मेला, केबीसी, क्वीज प्रतियोगिता, ट्रेजर हंट इत्यादि प्रमुख कार्यक्रम होंगे। साथ ही अनेक स्टेज शो के भी आयोजन संपन्न होंगे। वहीं अग्रवाल धर्मशाला की जर्जर भवन को जमींदोज कर नए भवन की रूपरेखा तैयार कर अग्रसेन जयंती समारोह के लिए धर्मशाला का भूमि पूजन किया जाएगा। जिसमें प्लेटिनम, गोल्डन व सिल्वर मेंबर के रूप में ट्रस्टीशीप तय की गई। श्री अग्रवाल धर्मशाला के निर्माण समिति की भी घोषणा करते हुए कन्हैयालाल अग्रवाल को निर्माण समिति का सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनित किया गया। बैठक के दौरान कई सामाजिक विषयों पर भी गंभीर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए। इस दौरान बैठक में अनिल गोयल, अशोक अग्रवाल, अमृतलाल अग्रवाल, राजेश महलवाला, सुनील अग्रवाल, मुकेश गर्ग, प्रवेश गोयल, राजेश तायल, सतीश जैन, संजय केजरीवाल, प्रमोद तायल, अंकुर गर्ग, बांके बिहारी अग्रवाल, कालीचरण अग्रवाल,नलीन जिंदल, स्वयं गोयल, गौरिश जिंदल, संस्कार अग्रवाल, यश अग्रवाल, कान्हा जिंदिया, गौरव महलवाला, सीए हिमांशु अग्रवाल, बंटी जिंदिया, दिनेश गोयल,मुकेश अग्रवाल,श्रवण गोयल, विकास अग्रवाल, मोंटू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल युवा सम्मेलन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।