कन्या महाविद्यालय में एलुमनी मीट का हुआ आयोजन

सूरजपुर। कन्या महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेगा एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के प्राचार्य बृजलाल साहू ने भूतपूर्व छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया । साथ ही महाविद्यालय के संपर्क में निरंतर रहने के लिए प्रेरित किया एवं अपने विशिष्ट उपलब्धियां को महाविद्यालय के साथ साझा करने के लिए कहा। इस अवसर पर अग्रणी महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर अखिलेश द्विवेदी ने भूतपूर्व छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के उत्थान एवं कल्याण के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए अनुरोध किया। कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व छात्राओं ने कॉलेज में बिताए महत्वपूर्ण स्मरणों को साझा किया साथ ही कॉलेज के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए रचनात्मक सुझाव प्रदान किया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक दिग्विजय सिंह ,डॉक्टर विनोद साहू ,पुनीत गुप्ता, रोहित सेठ, डॉक्टर धनंजय पांडे, पूजांजली भगत सहित बड़ी मात्रा में छात्राएं उपस्थित रही।

Back to top button
error: Content is protected !!