पलक झपते कर दिया मोबाइल पार, आरोप गिरफ्तार….

सूरजपुर. मोबाइल दुकान से पलक झपते मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। राम मंदिर रोड़ के रहने वाले शिवम गुप्ता ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका केतका रोड़ सूरजपुर में शुभारंभ मोबाईल दुकान है जिसका यह संचालन करता है जिसमें नया एवं सेकेण्ड हैण्ड मोबाईल का स्पेयर पार्टस खरीदी-बिक्री का काम करता है। दिनांक 06.08.25 को दुकान में राजू नाम का व्यक्ति आया और सेकेण्ड हेण्ड मोबाईल खरीदने की बात कहकर मोबाईल देखने लगा इसी दौरान दुकान में अन्य ग्राहकों के आने से भीड़ हो गया इसी दौरान राजू 2 मोबाईल चोरी कर ले गया। दिनांक 07.08.25 को राजू फिर इसके दुकान आकर पुराना मोबाईल दिखाने को बोला और मौके का फायदा उठाकर 1 मोबाईल चोरी कर भाग गया। जिस पर पुलिस ने धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राजू पिता बीरलाल गढ़ेवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पंडरीपानी, थाना उदयपुर, जिला सरगुजा को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी 3 नग मोबाईल कीमत 45 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।