अजय कुमार तिवारी को मिली पीएचडी की उपाधि

सूरजपुर। अजय कुमार तिवारी को हरिशंकर परसाई के साहित्य में चित्रित मध्यवर्गीय चेतना का अनुशीलन शीर्षक पर शोध कार्य पूर्ण करने पर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा, अंबिकापुर के द्वारा पी-एच डी की उपाधि प्रदान की गई है। वर्तमान में तिवारी शासकीय महाविद्यालय सिलफिली में सहायक प्राध्यापक (हिंदी) के पद पर पदस्थ हैं। वे एम. ए., बी. एड., एल. एल. बी. की डिग्री धारित करते हैं तथा छत्तीसगढ़ एवं झारखंड राज्य पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हैं। उन्होंने अपना शोध कार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, अंबिकापुर के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीलाभ कुमार के निर्देशन में शोध केंद्र राजमोहिनी देवी शासकीय कन्या स्न्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर से पूर्ण किया है। श्री तिवारी का शोघ विषय हरिशंकर परसाई के साहित्य में समाज के मध्यम वर्ग की चित्रित समस्याओं एवं चुनौतियों पर गंभीर चिंतन प्रस्तुत करता है तथा भारतीय समाज के ताने-बाने में मध्यम वर्ग की स्थिति को प्रदर्शित करता है। श्री तिवारी ने अपनी इस उपलब्धि पर अनवरत सहयोग के लिए सिलफिली महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामकुमार मिश्र, वरिष्ठ साहित्यकार तथा पूर्व प्राध्यापक डॉ. श्यामसुंदर दुबे, शोध निर्देशक डॉ. नीलाभ कुमार, शासकीय महाविद्यालय सिलफिली के सभी प्राध्यापकों तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपना शोध प्रबंध अपनी माता श्रीमती (स्व.) दुलारी देवी तथा पिता श्री (स्व.) शिवकुमार तिवारी को समर्पित किया है। श्री तिवारी की इस उपलब्धि पर शासकीय महाविद्यालय सिलफिली के प्राचार्य श्री अमित सिंह बनाफर, समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!