अक्षत हत्या कांड की सूक्ष्मता से जांच करने अग्रवाल समाज ने की मांग

सूरजपुर – संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में अग्रवाल समाज के युवा व्यवसायी अक्षत अग्रवाल की हत्या के मामले में सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा ने पुलिस प्रशासन से मामले की सूक्ष्मता व गंभीरता से जांच कर पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की है। सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया व महामंत्री सुनील अग्रवाल ने इस आशय को लेकर विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते दिनों अंबिकापुर के प्रतिष्ठित व्यवसाय महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल के हत्या के बाद से पूरा समाज आशंकित व भय में है। अंचल में इस प्रकार अपराधियों के द्वारा बैखौफ वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे व्यापारी जगत चिंतित है। सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया व मनेद्रगढ़ जिले के अग्रवाल समाज के पदाधिकारी ने पुलिस महानिरीक्षक सहित सरगुजा पुलिस अधीक्षक से अपील करते हुए कहा है कि पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच करने पर हत्या का खुलासा होगा। पकड़े गए एक अपराधी के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस की कार्यवाही व तर्क न्याय संगत नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम में पकड़े गए आरोपी द्वारा पुलिस को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की घटना घटी है, उससे यह प्रतीत होता है कि इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं कोई बड़ा षड्यंत्र या साजिश है। संभागीय अग्रवाल महासभा ने इस पूरे मामले में जल्द ही एक प्रतिनिधि मण्डल के रूप में आईजी सरगुजा से मिलने की मंशा से अवगत कराया है। साथ ही समाज की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री से भी रायपुर में मुलाकात करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!