युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने कोरिया जिले के पटना थाने के सामने,घण्टो धरना प्रदर्शन कारवाई की मांग

सूरजपुर।नगर के मानपुर के एक युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने आज कोरिया जिले के पटना थाने के सामने युवक का शव रख कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद परिजनों द्वारा युवक का अंतिम संस्कार किया गया।बताया गया है कि मानपुर का दिलेश्वर साहू उर्फ फोचई 5 मार्च 24 को ग्राम कैलाशपुर से अपने चाचा ससुर के लड़के की बारात लेकर कोरिया जिले के रनई गांव में गया था। परिजनों के अनुसार जहाँ किसी बात पर विवाद हुआ और उसके साथ मारपीट कर दी गई।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था।जबकि घर मे सूचना दी गई थी कि उसका एक्सीडेंट हो गया है जिसमे वह घायल है।खैर जो भी हो युवक को अस्पताल ले जाया गया जहाँ से हालत गम्भीर होने पर उसे रायपुर रिफर कर दिया गया।रायपुर में दो महीने के इलाज के बाद 11 मई को उसकी मौत हो गई. इस घटना के एक सप्ताह बाद यानी 11 मार्च को पटना पुलिस व पुलिस कप्तान कोरिया को लिखित में शिकायत देकर मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की गई थी पर पटना पुलिस ने कोई संज्ञान नही लिया।इधर,1मई को फिर मृतक की पत्नी ने पटना थाने जाकर कार्रवाई जांच की गुहार की थी फिर भी पुलिस की सेहत पर कोई असर नही पड़ा।यह आश्वासन देते रहे कि शीघ्र जांच करेंगे।अब जब युवक की मौत हो गई तो जाहिर है परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा है।परिजनों को आशंका है कि बारात पक्ष के ही कुछ लोगो ने मारपीट की थी जिससे उसकी मौत हुई है।कुछ नामजद लोगो पर सन्देह व्यक्त किया गया है.होटल व्यवसायी करीब 48 वर्षीय दिलकेश्वर की संदिग्ध हालात में हुई मौत की खबर के बाद न केवल मानपुर में मातम पसर गया बल्कि परिजनों का गुस्सा भी फुट पड़ा।हालात यह हुई कि रायपुर से शव आने के बाद लोग पटना थाने के सामने पहुँच गए और पुलिस के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए थाने के सामने धरने पर बैठ गए और आरोपियों पर कारवाई की मांग करने लगे।घण्टो धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस के आला अफसरों ने जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब मामला शांत हुआ और सूरजपुर शव लेकर बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
बाईट कविता ठाकुर एसपीओपी कोरिया