छतरंग में मनरेगा अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य हेतु ४०.०६ लाख की दी गई प्रशासकीय स्वीकृति

सूरजपुर
सूरजपुर/३ अक्टूबर २०२३/ कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिले के ओड़गी जनपद पंचायत के ग्राम छतरंग में ०१ सड़क निर्माण कार्य हेतु ४०.०६ लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत कार्य के तहत कुदरगढ़ परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत छतरंग में मेन रोड से पुराना बनगंवा तक लगभग ०३ किलोमीटर लम्बी मिट्टी-मुरुम सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस हेतु वन विभाग को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त की गई है।