अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

ढोल नगाड़े बजाते हुए कराया गया कब्जा मुक्त

सूरजपुर। हाई कोर्ट बिलासपुर के निर्देशों के अनुपालन में सूरजपुर जिले के ग्राम बांसापारा (चौकी बसदेई, थाना एवं तहसील भैयाथान) में सिविल निष्पादन प्रकरण क्रमांक 6/2021 रामफल बनाम फूलकुंवर एवं अन्य के तहत डिक्रीधारी पक्ष को भूमि का विधिवत कब्जा दिलाया गया। माननीय तृतीय व्यवहार न्यायाधीश, वरिष्ठ श्रेणी, सूरजपुर के आदेश तथा डिग्री दिनांक 24 अगस्त 2015 के अनुसार खसरा नंबर 453, रकबा 0.23 आरे भूमि पर यह कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेशानुसार कब्जा वारंट जारी कर राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। नायब तहसीलदार प्रियंका टोप्पो के नेतृत्व में राजस्व अमला और सिविल न्यायालय के आदेशिका वाहक विष्णु ठाकुर की उपस्थिति में भूमि का सीमांकन, निरीक्षण एवं चिन्हांकन कर कब्जा दिलाया गया। पूरी कार्यवाही के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा और कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई।अधिकारियों ने कार्रवाई उपरांत अपनी प्रतिवेदन रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की। इस दौरान राजस्व विभाग,पुलिस प्रशासन एवं न्यायालय के अधिकारियों की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशों के प्रति प्रशासन की तत्परता और न्यायिक व्यवस्था के प्रति सम्मान का उदाहरण बनी। इससे स्पष्ट संदेश गया कि न्यायालय के आदेशों का पालन हर स्थिति में सुनिश्चित किया जाएगा तथा न्याय पाने के अधिकार की रक्षा प्रशासन पूरी निष्ठा से करेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!