भारी बारिश को लेकर प्रशासन सतर्क, कलेक्टर एस जयवर्धन ने दिए अधिकारियों को निर्देश

सूरजपुर । जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर एस. जयवर्धन ने प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत, सभी एसडीएम, नगर पंचायतों के सीएमओ, ईई पीडब्ल्यूडी, ईई डब्ल्यूआरडी वं एसडीओ ब्रिज को विशेष निगरानी रखने को कहा है।कलेक्टर ने कहा कि बीते कुछ दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जल स्रोतों वं बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में फील्ड स्टाफ के साथ लगातार संपर्क में रहें और किसी भी आपात स्थिति की तत्काल जानकारी दें। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे बारिश के दौरान सतर्कता बरतें और विशेषकर नदी-नालों वं बांधों के आसपास जाने से बचें। जल स्तर के अधिक होने की स्थिति में खतरा बढ़ सकता है।कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बारिश के कारण यातायात बाधित न हो, इसके लिए जरूरी उपाय किए जाएं ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।जिला प्रशासन द्वारा भैयाथान विकासखंड के सिवारीपारा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण मिट्टी का बना एक बांध टूटने की कगार पर पहुंच गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंचायत वं पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से बांध क्षेत्र में बायपास बनाकर पानी की सुरक्षित निकासी की व्यवस्था की गई, जिससे बस्ती में जलभराव की संभावित आपदा को टाल दिया गया। साथ ही, पासल स्थित हाइड्रो पावर प्लांट के डैम के सभी 13 गेट एहतियातन खोल दिए गए हैं। वर्तमान में क्षेत्र की स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है। इसी प्रकार, लोलकी मार्ग पर स्थित घरहरी नाला भारी बारिश के कारण उफान पर है।
रसुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग पर आवागमन फिलहाल बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।