हाईवे पर पेड़ गिरा, ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन ने हटवाया

सूरजपुर। भैयाचान लगातार बारिश और तेज हवाओं के चलते भैयाथान क्षेत्र के दनौली स्थित स्टेट हाइवे-12 पर एक आम का पेड़ गिर गया, जिससे सड़क – पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। यह स्थिति एक सप्ताह से अधिक समय तक बनी रही,जिससे क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा और जोखिम भरे हालात का सामना करना पड़ा। रोजाना राहगीरों, दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ा, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान न तो प्रशासन ने कोई पहल नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्होंने विरोध नहीं जताया, तब तक न प्रशासन हरकत में इस तरह से सड़क पर गिरा था आम का पेड़।आया और न ही कंपनी प्रबंधन ने ध्यान दिया। विरोध के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इससे पहले ग्रामीणों ने खुद ही छोटे बड़े टहनियों को काटकर आंशिक रूप से रास्ता साफ किया था, लेकिन पेड़ का मुख्य हिस्सा अब भी सड़क पर ही पड़ा था। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और प्रकाश इंडस्ट्रीज प्रबंधन से मांग की है कि ऐसी आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और भविष्य के लिए स्थायी समाधान तैयार किया जाए। ताकि आम जनता को इस प्रकार की समस्याओं से बार-बार जूझना न पड़े।

Back to top button
error: Content is protected !!