प्रशासन सख्त,आवास निरस्त के लिए हो रहे है प्रस्ताव पारित

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास वं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम पंचायत करोटी-बी में ग्राम सभा आयोजित किया गया। जिसमें आगामी दिनों में आवास से लाभान्वित होने वाली परिवारों की दो सूची स्थाई प्रतीक्षा सूची तथा आवास प्लस सूची के क्रमशः 215 तथा 59 परिवारों के पात्रता/अपात्रता का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-23 तक के 46 हितग्राही, जिन्होंने राशि लेने के पश्चात् आवास पूर्ण नहीं कराए है। उनके नामों का वाचन किया गया, 15 दिवस का अंतिम समय दिया गया इसके पश्चात् निरस्त करते हुए दी गई राशि के वसूली के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय की ओर भेज दी जाएगी और आगामी किस्त जारी नहीं की जाएगी। उक्त नामों को ग्राम पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थल पर चस्पा किया गया है। आगामी सूचियों में स्थाई रूप से पलायन परिवार वं भूमिहीन परिवारों की लिस्ट तैयार करनी है और भूमिहीन को भूमि आबंटित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही आवास की आगामी स्वीकृति महिला मुखिया के नाम से होनी है, इसके लिए महिला का अकाउंट नंबर, आधार कार्ड (केवाईसी सहित) अद्यतन कराया जाना अनिवार्य है। उक्त ग्राम सभा में जनपद पंचायत से उपस्थित विकासखंड समन्वयक महेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हितग्राही पर कोई कार्यवाही हो, उसके पहले अपना आवास पूर्ण करा लीजिए तथा आगामी लक्ष्य के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें। बड़ी संख्या में आवास की स्वीकृति होनी है।

ग्राम सभा में ग्राम सभा के अध्यक्ष,सरपंच,सचिव,पंच और  ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!