एडी जुबली इंग्लिश मीडियम में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन।

प्रकाश दुबे

सुरजपुर/भटगांव:– एडी जुबली इंग्लिश मीडियम स्कूल भटगांव में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरदेनंदु शुक्ला जिला क्रीड़ा अधिकारी सूरजपुर, सूरज गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अमित मंडल ,डॉक्टर नाइस मंडल, पंडित लाल तिर्की अध्यक्ष कैथोलिक सभा भटगांव, सज्जन सिंह सरपंच दुगा उपस्थित रहे। एडी जुबली इंग्लिश मीडियम में आयोजित वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें प्रार्थना नृत्य, स्वागत नृत्य, सांस्कृतिक नृत्य एवं नारी पर हो रहे अत्याचार एवं रूढ़िवादी विचारधारा पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया साथ ही विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा वर्ष के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा 10वीं के टॉपर मसुद आलम और कक्षा 12वीं की टॉपर जूही गुप्ता को 5005 और 1005 नगद पुरस्कार के रूप में विद्यार्थियों को उनके अभिभावक के साथ दिया गया उसी के साथ विद्यालय में 100% उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को उनके अभिभावक के साथ सम्मानित किया गया उन्हें पुरस्कार एवं मैडल वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्राचार्य टी . जोसेफ धन्नास्वामी ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Back to top button
error: Content is protected !!