पीडीएस राशन खरीदी-बिक्री करने वालों के ऊपर कार्रवाही

सूरजपुर. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित चावल वं चना की अवैध खरीदी बिक्री की सूचना पर पहुंचे खाद्य विभाग की टीम द्वारा उक्त चावल वं चना के संबंध में मे० रामानुग्रह उपाध्याय बाजार गली सूरजपुर से पूछताछ किया गया। व्यापारी द्वारा बताया गया कि चावल वं चना राशनकार्डधारियों से फुटकर खरीदी कर जमा किया गया है। मौके पर खाद्य निरीक्षक द्वारा व्यापारी रामानुग्रह उपाध्याय का कृत्य छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 का उल्लंघन करना पाते हुए चावल 45 बोरी वजन 22.50 क्विटल एवं चना 92 कि.ग्रा. जप्त किया गया। जप्तशुदा सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 70360 रूपये बतायी गयी है। पीडीएस में वितरित होने वाली राशन सामग्री की खरीदी-बिक्री करने वालों के ऊपर आगामी दिनों में भी इसी प्रकार निरंतर कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही में नीतीश कुमार, खाद्य निरीक्षक सूरजपुर एवं टीम शामिल रहे।