चावल छोड़ भागे आरोपी, खाद्य विभाग की कार्यवाही

सुरजपुर। सुरजपुर जिले के खाद्य विभाग को जानकारी मिली कि पीडीएस के चावल में अफरा तफरी की जा रही है जिसके बाद एक पिकप को पकड़ने की कोशिश की गई, पिकप चालक पिकप को छोड़ फरार हो गया है, खाद्य अधिकारी ने पिकप को कोतवाली में खड़ा करा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।आपको बता दे सुरजपुर जिले में पीडीएस के चावल की अफरा तफरी का काम लंबे समय से जारी है, बताया जा रहा है कि खाद्य अधिकारी की टीम ने नमदगिरी रोड पर इस पिकप को पकड़ा, यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस पिकप से गांव गांव से पीडीएस का चावल खरीद कर किसी बड़े कारोबारी के पास इसे खपाने की तैयारी थी, जैसे ही खाद्य अधिकारी की टीम ने इसे रोका, पिकप चालक चावल से भरे पिकप को छोड़ भाग खड़ा हुआ, जिसके बाद पिकप को सिटी कोतवाली में खड़ा करवा दिया गया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।