फर्जी ग्राम सभा का प्रस्ताव बनाकर खदान खोलने का आरोप

ग्रामीण पहुंचे तहसील कार्यालय

सूरजपुर । प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित कोल माइंस को लेकर मुश्किले समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है,,बिते चार-पांच दिनों से लगातार प्रर्दशन,आरोप, वादाखिलाफी,धरना, एफआईआर के मामले सामने आ रहें हैं,,कुल मिलाकर भास्कर पारा कोल माइंस को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है,,बिते दिनों प्रर्दशन के दौरान ग्रामीणों को सौंपी गई ग्रामसभा के प्रस्ताव की कांपी को लेकर आज ग्रामीण नारेबाजी करते तहसील कार्यालय पहुंच आवेदन दे प्रस्ताव को फर्जी बता तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा,,जहां ग्रामीणों ने इस ग्रामसभा प्रस्ताव को खारिज करने के साथ कार्यवाही की मांग कि,,इसको लेकर तहसीलदार ने कहा कि ग्रामीणों ने शिकायत की है जिसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और इस मामले में टीम बनाकर जांच करना उचित होगा,गौरतलब है कि बिते दिन प्रदर्शन कारियों को ग्राम सभा प्रस्ताव सौंपें जाने के बाद नाराज ग्रामीणों ने खांडा पारा सरपंच के साथ धक्का मुक्की व बदसलूकी की थी जिसकी शिकायत सरपंच संघ ने अजाक थाने में दर्ज कराई थी और दो प्रर्दशन कारी पर एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है,इसको लेकर भी ग्रामीण उग्र हो आज आवेदन देने पहुंचे और नरेंद साहू ने कहा की किस तरह से लालच देकर ग्राम सभा का प्रस्ताव बनवा लिया गया है लेकिन जब गांव वालों की जानकारी मिली तो अब सरपंच कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहा वहीं पर प्रकाशइंडस्ट्रीज को लग रहा है कि नरेंद्र साहू और मेरे साथी को फर्जी तरीके से रिपोर्ट दर्ज करा कर अंदर कर देते हैं तो पूरा मामला ही ठंडा हो जाएगा और आंदोलन समाप्त हो जाएगा ।

 

Back to top button
error: Content is protected !!