नाबालिग से अनाचार आरोपी गिरफ्तार

छ.ग.न्यूज
सूरजपुर – नगर के एक नाबालिग बच्ची के साथ अनाचार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार एक नाबालिग बच्ची 14 जून को घर से दुकान जाने को बोलकर निकली और वापस नही आई। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की शंका करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के अपहरण करने के आशंका पर धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सोमवार को बच्ची को आरोपी विकास राजवाडे के घर से बरामद कर लिया। जिसमें यह सामने आया कि आरोपी बाइक में बैठाकर अपने घर ले जाकर बलात्कार किया है।पीड़िता का मूलाहिजा कराया गया है।आरोपी से बाइक वं मोबाइल जप्त कर प्रकरण में धारा, 363,366,376(3),376(2-N) भा.द.सं. 6 पॉक्सो एक्ट पृथक से जोडी गई है साथ ही आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है।