शादी का झांसा देकर नाबालिग से अनाचार आरोपी गिरफ्तार

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर की एक नाबालिग लड़की 5 जून की सुबह शौच के लिए घर से निकली थी, काफी समय तक घर वापस नही आने पर आसपास व रिश्तेदारों मे परिजनों ने पतासजी किया। परंतु कहीं पता नही चल सका। परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर बहला फुसला कर भगा कर ले जाने की शंका व्यक्त करते हुए थाने में सूचना दी जिसपर पुलिस ने 363 का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृता को आरोपी जय प्रकाश अगरिया के कब्जे ग्राम बुन्दिया से बरामद कर महिला विवेचक से धारा 161 कथन कराया गया। पीडिता ने इस दौरान बताया कि बुंदिया का जय प्रकाश अगरिया के द्वारा 3-4 माह पहले तुमसे शादी करूंगा, पत्नि बनाकर रखूंगा कहकर अनाचार किया गया। जिसके बाद से आरोपी जय प्रकाश अगरिया जब भी अकेले मे मौका पाता था,अनाचार करता था। 6 जून की रात्रि में आरोपी द्वारा पुन.अनाचार किया है। जिसके बाद धारा 376,376 (2-ढ) वं पास्को एक्ट की धारा 6 जोडी गई है। पीड़िता की मुलाहिजा रिपोर्ट वं अन्य साक्ष्य संकलित के आधार पर आरोपी जयप्रकाश अगरिया पिता सोमार साय उम्र 21 वर्ष साकिन बुदिया को गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!