महिला के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सूरजपूर:!सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म में अपना समय बिता रहे हैं वहीं कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठाते है जिससे कुछ लोग लड़कियों के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील हरकतें करते हैं और डर से लड़कियां शिकायत नहीं करती लेकिन ऐसा कभी हो तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी थाने में देना चाहिए जिससे ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो सके ऐसा ही एक मामला सूरजपुर में देखने को मिला जहां एक महिला ने हिम्मत करते हुए थाने पहुंच अपने आपबीती बताई जिस पर तत्काल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 1 जून को अज्ञात व्यक्ति फोन कर उससे अश्लील बात करता है और एक फेसबुक एकाउन्ट बनाकर उसमें मेरा फोटो लगाया है जो मेरा नहीं है। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 509(ख) भादसं व 66(सी) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वही पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान नई तकनीक की मदद लेते हुए जानकारी निकाला जो पाया कि आरोपी मुकिम मोहम्मद उम्र 23 वर्ष निवासी सिंगरौली मध्यप्रदेश के द्वारा फर्जी आईडी बनाया है जिसे दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिससे घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!