मासूम बच्ची के साथ हैवानियत,आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर. जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पांच वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार की है। बच्ची स्कूल से आने के बाद अपने घर के पास में ही खेल रही थी। बच्ची के माता-पिता बगल में ही कुछ काम से गए हुए थे। इसी दौरान नगर का ही एक युवक मासूम बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। उसने जहां बच्ची के साथ हैवानियत की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बच्ची के पास में ही बैठा रहा। इधर घटना के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई। आसपास के कुछ लोग आरोपित के घर से आती बच्ची के कराहने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो नजारा देखकर आक्रोश से भर गए। आक्रोशित लोगों ने पहले आरोपित को जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच बच्ची के माता-पिता भी मौके पर पहुंच चुके थे। गंभीर हालत में पड़ी बच्ची को बाइक के जरिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां बच्ची का प्राथमिक उपचार कर उसे सोमवार को ही मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में बच्ची को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है जहां बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है।आरोपित पर हुई पाक्सो एक्ट की कार्रवाई, भेजा गया जेल मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपित के विरुद्ध प्रतापपुर पुलिस ने पाक्सो एक्ट (लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) तथा बीएनएस की धारा 65(2) धारा 4,6 के धाराओं के तहत कार्रवाई की है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कौशिक ने बताया कि मामले से जुड़े सभी बिंदुओं की पूरी गंभीरता से जांच की गई है। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना किया है। प्रथम दृष्टया मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया था जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल दाखिल कर दिया गया है। थाना प्रभारी कौशिक ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस अपनी तरफ से कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी।
