नशीली दवाइयों के साथ आरोपी गिरफ्तार…

सूरजपुर. जिले के आबकारी विभाग की टीम ने नशीली दवाइयों टेबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला बसदेइ के पास सिरसी गांव का है जहाँ के रहने धर्मेंद्र कुशवाहा 43 वर्ष पिता बैजनाथ प्रसाद कुशवाहा अपने घर मे कोनेरेस कप सिर्फ 40 नग,स्पस्मो 356 नग,अल्पराजोन 720 नग छुपा कर रखा था और लंबे समय से बिक्री करता था। आज सुबह आबकारी विभाग के प्रदीप वर्मा उप निरीक्षक की टीम ने कार्यवाही करते हुए उसके पास से नशीली, दवाई,टेबलेट घर से बरामद करते आरोपी को गिरफ्तार किया है।