अपने परिवार को खत्म करने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर।अपने ही परिवार को खत्म करने की धमकी देने वाले आरोपी पुत्र की मां की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।उक्त कार्यवाही सूरजपुर जिले की बसदेई पुलिस ने की है।मिली जानकारी के अनुसार रग़दा की भगवती यादव पति रामधनी यादव ने बसदेई पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका लड़का कामेश्वर यादव हमेशा शराब पीकर नशे में झगडा विवाद करता है और समझाने में नहीं मानता है।9 सितम्बर को सुबह 09.30 बजे करीब वह शराब पीकर अपने हाथ में लोहे का गडासा लेकर रोड में लहराते हुए आया और गडासा को दिखाते हुए बोला कि तुम लोगों के पूरे परिवार को मार कर खत्म कर दूंगा।वह धमकी दे ही रहा था कि उसने उसके हत्या से गडासा छीना।उनकी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की और आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर आरोपी युवक कामेश्वर यादव उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पूरी कार्यवाही में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के साथ अन्य पुलिस कर्मियों का योगदान रहा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!