हादसा टला. आनंदपुर में आंधी तूफान से घर में गिरा विशालकाय पेड़.बाल बाल बचा परिवार

द फाँलो न्यूज
आंधी से घर पर गिरा पेड़ , बच गए लोग
सूरजपुर – ओड़गी ब्लाक के ग्राम पंचायत आनंदपुर में आंधी के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गए। एक बड़ा पेड़ घर पर ही गिर गया। घर के साथ-साथ बिजली का खंभा व तार भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए।आनंदपुर गांव के रामकिसुन यादव का घर क्षतिग्रस्त हाे गया। पूरा परिवार घर में सो रहा था तभी तेज आंधी आई और बिजली खंभा, तार,पेड़ सहित मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया हालांकि इस घटना में काेई हताहत नहीं हुआ है। गांव के रामकिशुन यादव, बबई के घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके पहले भी ओड़गी क्षेत्र के कई गांव में आंधी बारिश से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।