बांध में मछली पकड़ने गए युवक की करेन्ट लगने से हुई मौत.. देखें वीडियो

सूरजपुर – प्रतापपुर – रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत धुमाडाड़ निवासी युवक एरीकेशन बांध में करंट से मछली मारने के दौरान करंट की चपेट आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धुंमाडांड़ निवासी जितेंद्र पिता जमुना उम्र लगभग २६ वर्ष बीती रात ११:०० बजे धुमाडाड़ के एरीकेशन बांध में विद्युत लाइन के करंट से मछली मार रहा था तभी अचानक पानी में करंट की चपेट में आ जाने से युवक की मौके पर मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस जांच में जुट गई है।