टागी से वार कर एक युवक की हुई हत्या,सड़क किनारे बाइक में दबा शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

सूरजपुर जिले से एक दर्दनाक घटना निकलकर सामने आ रही है, जहां झूमर पर रेलवे साइडिंग के करीब सड़क किनारे लाल कलर की बाइक में दबी एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,बताया जा रहा है कि मृतक का गला कटा हुआ है और पास में ही खून से लथपथ एक धारदार हथियार टांगी भी बरामद किया गया है पुलिस के मुताबिक मृतक सुकूल राम राजवाडे पिता महिपाल राजवाड़े उम्र 48 वर्ष ग्राम दतिमा का निवासी है, जिसकी बीती रात हत्या कर दी गई है,तड़के सुबह गांव वालों ने सड़क किनारे बाइक में दबे एक युवक का शव देख अचंभित रह गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही तत्काल करंजी पुलिस चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता सहित पूरी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के गले में धारदार हथियार से वार किया गया है और पास से ही खून से सनी एक टांगी को भी बरामद कर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को सूचना देकर जांच में जुट गई है,फिलहाल समाचार लिखे जाने तक हत्या के आरोपी का पता नहीं चल सका है।