अवैध कोयला उत्खनन करने सुरंग में घुसा एक युवक दबा,

बिग ब्रेकिंग
सूरजपुर। भटगांव अवैध कोयला उत्खनन करने सुरंग में घुसा एक युवक दबा,बंद कोयला खदान में सुरंग बनाकर कोयला खुदाई के दौरान चट्टान धंसने से हुआ हादसा,तीन ग्रामीणों के साथ युवक गया हुआ था अवैध कोयला खुदाई करने,चट्टान धंसने के बाद अन्य ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना,24 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका युवक,पुलिस और कोल माइंस की रेस्क्यू टीम युवक की कर रहे रेस्क्यू, SECL भटगांव के बंद खुली खदान दुग्गा का मामला,भटगांव पुलिस थाना क्षेत्र की घटना,
