हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतारा, गया था तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल.

छ.ग. सूरजपुर
सूरजपुर. तेंदुपत्ता तोड़ने जंगल गए वृद्ध को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतारा दिया है, घटना आज सुबह प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के टुकुडांड़ की है जहा अन्य ग्रामीणों के साथ तेंदूपत्ता संग्रहण करने रामकुमार 62 वर्ष जंगल में गया था। वहा जंगल में हाथियों की मौजूदगी की आहट मिली| उसी दौरान एक हाथी ग्रामीणों की ओर आने लगा जिससे तेंदूपत्ता तोड़ने में लगे ग्रामीण अपनी जान बचाकर जंगल से बाहर भाग गये लेकिन वृद्ध रामकुमार नहीं भाग सका। वह अपनी जान बचाने के लिए पास के पेड़ पर चढ़ने की कोशिश किया उसी दौरान हाथी ने उसे अपने सूंड़ में लपेटकर जमीन पर पटक पैरों से कुचलकर मौत के घात उतार दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे रेंजर उत्तम मिश्रा पहुच शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर भेज पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वन विभाग की टीम ने तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रूपए मृतक के परिजन को दिए है। इन दिनों तेंदूपत्ता का सीजन चल रहा है जो ग्रामीणों की आजीविका का प्रमुख साधन है।