मध्यप्रदेश लौट रहे ग्रामीण को हाथियों ने कुचलकर मार डाला।

सूरजपुर। सूरजपुर चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र में शनिवार शाम जंगल के रास्ते मध्यप्रदेश लौट रहे ग्रामीण को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। रविवार को ग्रामीण का क्षत-विक्षत शव दलदली जंगल में मिला है। ग्रामीण की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसे परिजन खोजते हुए जंगल में पहुंचे तो उसका शव पड़ा मिला। शव देखकर स्पष्ट हुआ कि हाथियों ने उसे पटक दिया और कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत ग्राम मलगो निवासी मायाराम नाई 55 वर्ष पिछले कुछ दिनों से घर से गायब हो गया था। उसकी मानसिक स्थिति कुछ दिनों से खराब थी। शुक्रवार 16 फरवरी को वह मोहरसोप में देखा गया तो परिजनों को सूचना मिली। परिजन उसे ढूंढते हुए शनिवार को चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम मोहरसोप आए थे। मोहरसोप में नहीं मिलने पर परिजन उसे खोजते हुए जंगल में पहुंचे। परिजनों को जंगल में मायाराम का शव कुचला हुआ मिला। इसकी सूचना मोहरसोप पुलिस चौकी को दी गई। रविवार को ओड़गी फारेस्ट एसडीओ मनोज कुमार शाह, ओड़गी रेंजर मेवा लाल पटेल के नेतृत्व में वन अमला और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

दलदली जंगल में जहां ग्रामीण का शव मिला है, वहां सामान्य तौर पर मोहरसोप के ग्रामीण भी नहीं जाते हैं। वहां पानी की व्यवस्था होने के कारण अकसर हाथी जंगल से उतरते हैं।

रेंजर मेवा लाल पटेल ने बताया कि दो दिनों पूर्व से हाथियों का दल वहां मौजूद था।शव की स्थिति से लगता है कि उसे हाथियों के दल ने कुचल दिया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!