धान से भरा एक ट्रक 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा..

सरगुजा अम्बिकापुर (ब्रेकिंग)।सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 130 पर खेखरा नाला के पास एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। धान से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक के चालक और खलासी को कोई गंभीर चोट नहीं आई, और दोनों सुरक्षित बच निकले।जानकारी के अनुसार, ट्रक लखनपुर के जय दुर्गा राइस मिल से धान लोड कर उत्तराखंड की ओर रवाना हुआ था। जब ट्रक खेखरा नाला के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रक को तेजी से मोड़ा। इस दौरान संतुलन बिगड़ गया, और ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। चालक और खलासी की सतर्कता और भाग्य के चलते दोनों सुरक्षित रहे।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!