धान खरीदी की तैयारी हेतु अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

सूरजपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी की आरंभिक तैयारियों के संबध में आज अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा द्वारा जिले के समस्त धान उपार्जक समिति के प्रबंधकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में लिया गया। बैठक में एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु शेष किसानों की समितिवार समीक्षा कर शीघ्र ही पात्र किसानों का पंजीयन पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया गया। इसके साथ ही पूर्व वर्ष की पंजीकृत कृषकों के कैरी फारवर्ड एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। गत वर्ष की भांति धान खरीदी किसानों के बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जायेगा। इस हेतु किसानों से आवश्यकतानुसार नॉमिनी का दस्तावेज प्राप्त कर पंजीयन पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। धान उपार्जन हेतु खरीदी केन्द्रों की साफ-सफाई, फेंसिंग, चबुतरे की मरम्मत कराने के साथ-साथ पर्याप्त सख्या में तौल कांटा, कैप कव्हर, तौल कांटा का सत्यापन, नमीमापक यंत्र का कैलिब्रेशन समय-सीमा में पूर्ण कराने वं सी.सी.टीवी की व्यवस्था हेतु समिति प्रबंधकों को हिदायत दिया गया। प्रारंभिक तैयारी का सत्यापन जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों के द्वारा 25 अक्टूबर 2025 तक एप्प वं निर्धारित प्रपत्र में किया जायेगा। धान खरीदी हेतु अनुमानित खरीद के आधार पर नये बारदाने, मिलर्स वं पीडीएस के पुराने बारदाने खरीदी के पूर्व उपार्जन केंद्रों में कार्य योजना बनाकर समय-सीमा में भण्डारण पूर्ण कराने के लिए जिला विपणन अधिकारी वं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सूरजपुर को निर्देशित किया।नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि तौल कांटा का सत्यापन जारी है तथा नमीमापक यंत्र का कैलिब्रेशन जिले में दिनांक 11अक्टूबर 2025 को जिला मुख्यालय सूरजपुर में प्रस्तावित है। खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य औसत अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के मानक विभागीय कॉल सेंटर18002333663 सहित उपार्जन केन्द्र के समस्त कर्मचारियों का नाम,पदनाम वं दायित्वों,का प्रदर्शन कराने के निर्देश दिये गये है।समिति प्रबंधकों को किसान कुटीर में शौचालय,पानी,बिजली फर्स्ट वं बॉक्स,टेलीविजन,यूपीएस,कम्प्यूटर,प्रिंटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उपार्जन केन्द्र हेतु खरीदी प्रभारी की नियुक्ति कर ली गई है। एग्रीस्टैक पोर्टल में शेष सभी कृषकों के पंजीयन पूर्ण कराने हेतु संपर्क कर कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में डिप्टी कलेक्टर वं नोडल अधिकारी एग्रीस्टैक सुनील अग्रवाल, खाद्य अधिकारी संदीप भगत वं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।