वेल्डिंग की चिंगारी से हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग

वेल्डिंग की चिंगारी से हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग,पांच दमकल वाहनों की मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।आग लगने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुँच गए और वैसे भी बस स्टैंड में शाम के समय काफी रस रहने के कारण आवाजाही में दिक्कत न हो इसे ध्यान में रखते हुए कोतवाली पुलिस ने मोर्चा सम्हाल कर व्यवस्था बनाने सक्रिय भूमिका अदा की।
सूरजपुर – कोतवाली थाना के सामने पुराना बस स्टेंड स्थित हार्डवेयर दुकान में लग आग।फिलहाल आग लगने का कारण पता चला की वेल्डिंग की चिंगारी से हार्डवेयर दुकान में लगी आग वही,फायर ब्रिगेड की पांच वाहनों की मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हार्डवेयर दुकान में रखें थिनर में आग के पहुंचने से लपटें तेज हो गई।और देखते ही देखते लगे आग का रूप भयानक हो गया दुकान के भीतर से धुएं का निकलते देख शहर में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया है। जबकि आग से झुलसने के कारण एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।सूरजपुर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।