विश्रामपुर-वीणा कन्या महाविद्यालय के द्वारा परीक्षा शुल्क लेने के बाद भी परीक्षा से वंचित किए जाने की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में छात्राएं पहुंची कलेक्ट्रेट।

सूरजपुर-विश्रामपुर स्थित वीणा कन्या महाविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कर एवं एनएसयूआई नेता कुंदन विश्वकर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या bca,pgdca,dca ba की छात्राएं वीणा कन्या महाविद्यालय विश्रामपुर की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्राओं का आरोप है कि महाविद्यालय में पदस्थ शिक्षिका दीपा प्रजापति के द्वारा छात्रों का सत्र 2022 23 के मुख्य परीक्षा फार्म महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कॉलेज में ही भरा जाएगा बोल कर सभी छात्रों से फार्म के नाम पर 3600 रुपए का भुगतान करा लिया गया किंतु जब छात्रों के द्वारा मुख्य परीक्षा से पूर्व महाविद्यालय में जाकर अपना प्रवेश पत्र मांगा गया तो उनका प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र में ही मिलेगा बोलकर भेज दिया गया वही मुख्य परीक्षा के प्रथम विषय के दिन छात्र जब परीक्षा केंद्र पहुंचे तो वहां उपस्थित महाविद्यालय की शिक्षिका दीपा प्रजापति के द्वारा छात्रों के पहला पेपर पासपोंड हो गया है बोलकर छात्रों को गुमराह किया गया तथा छात्र जब महाविद्यालय प्रबंधन के पास गए तो महाविद्यालय प्रबंधन भी मामले को टाल मटोल करके शांत हो गए जब छात्रों के द्वारा संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर जाकर अपने परीक्षा संबंधी जानकारी ली गई तो पता चला कि छात्रों का परीक्षा फॉर्म भराया ही नहीं है। छात्रों के द्वारा जब परीक्षा केंद्र पर दीपा प्रजापति से पूछा गया कि हमारा परीक्षा फार्म क्यों नहीं भरा गया है तो दीपा प्रजापति द्वारा छात्रों को खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह एवं आत्महत्या की धमकी दिया गया, छात्रों के द्वारा दीपा प्रजापति को फोन कर तीसरे पेपर की जानकारी ली गई तो कॉलेज बुलाकर उन्हें घंटों इंतजार कराया गया तथा रोललिस्ट का हवाला देकर वापस भेज दिया गया। महाविद्यालय प्रबंधन एवं दीपक प्रजापति के द्वारा उक्त छात्रों के साथ धोखाधड़ी एवं छल करते हुए छात्रों से पूरा फीस वसूली करने के बाद भी इनका मुख्य परीक्षा का फॉर्म ना भरकर इनके साथ छलावा किया गया। छात्रों ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि मामले को संज्ञान में लेकर छात्रों के भविष्य को देखते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने करें।

Back to top button
error: Content is protected !!