मातृशक्ति के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे सेना के जवानों का आभार, निकली सिंदूर शौर्य यात्रा

राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के बैनर तले

सूरजपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के शौर्य के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच जिला सूरजपुर के बैनर तले सिंदूर शौर्य यात्रा निकली, जिसकी अगुवानी मातृशक्ति ने किया। सिंदूर शौर्य यात्रा के जरिए मातृशक्ति ने देश के प्रति प्रेम और सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया। मंच का संचालन करते हुए राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच की जिला संयोजिका बबीता सिंह ने प्रस्तावना में यह कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सैन्य बलों का उत्साह स्वागत आभार करने सहित समाज में देशभक्ति का भाव बढ़ाने हेतु सिंदूर शौर्य यात्रा व सभा का आयोजन किया गया है कार्यक्रम का शुभारंभ भूतपूर्व सैनिकों एवं अतिथि के रूप में आए संतो के द्वारा भारतमाता पर पुष्प अर्पित कर किया गया इसमें कौशल्या कुशवाहा जी के द्वारा छत्तीसगढ़ी में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया इसकी उपरांत अतिथि संतो, भूतपूर्व सैनिकों, एनसीसी की बच्चियों का साॅल, श्रीफल को भेंट कर सम्मान किया गया, भूतपूर्व सैनिक रामभगत शर्मा जी के 7 वर्षीय पौत्र निवेद शर्मा के द्वारा सैन्य प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया एनसीसी कैडर की बच्ची मनीता सिंह ने कहा कि देश की सैनिकों के कारण ही हम सुरक्षित हैं ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सैनिकों ने देश का गौरव और सम्मान बढाया हैअतिथि के रूप में आई डीएसपी सूरजपुर महालक्ष्मी कुलदीप जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं और अगर कोई छेड़े तो अपने देश के दुश्मनों को छोड़ता भी नहीं, भूतपूर्व सैनिक नायब सूबेदार देवेंद्र प्रताप सिंह जिन्होंने अपने रेजीमेंट और कमांडो दस्ता की युद्ध कौशल को बताया चाहे वह श्रीलंका में एल टी टी ई के विरुद्ध सैन्य अभियान या फिर असम में उग्रवादियों के खिलाफ छेड़ा गया सैन्य अभियान या फिर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ छेड़ा गया भारतीय सेना का अभियान की दास्तां उपस्थित लोगों के हृदय में देशभक्ति का भाव जगाया, अतिथि रूप में आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह विजय शर्मा जी ने बताया कि जिस प्रकार देश की सैनिक बाहरी आतंकी शक्तियों से लड़कर हमारे देश की रक्षा करते हैं हमें भी देश में पनप रहे आतंकी विचार को समाप्त करने हेतु खड़ा होना होगा मुख्य वक्ता के रूप में आए हुए महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास महाराज प्रांत अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ इन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि देश की रक्षा ही हमारा परम धर्म है देश है तो हम हैं। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन का वाचन सुश्री शशि राजवाड़े जी ने एवं कार्यक्रम का आभार श्रीमती रचना सिंह ने किया । कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए संतो एवं भूतपूर्व सैनिकों को देखा गया, जिसमें मुंगेली मटकूदीप से रामस्वरुप दास जी महाराज, महंत सिताराम दास जी महाराज, हवलदार रामभगत शर्मा, हवलदार आलोक सिंह, हवलदार नितेश शर्मा, हवलदार आशीष गुप्ता, हवलदार हवलदार साधुशरण शर्मा, हवलदार बलवंत, हवलदार श्यामलाल राजवाडे़, नायक शिवचरण, नायक अशोक साहू और भी अनेक भूतपूर्व सैनिक दिखे ।सिंदूर शौर्य यात्रा जो कार्यक्रम स्थल बस स्टैंड से श्री राम मंदिर से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई । राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। इसमें भारी संख्या मे पुलिस बल, नगर सेना बल का सहयोग देखने को मिला। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़, विधायक भूलन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, एसडीएम शिवानी जायसवाल, नायब तहसीलदार प्रियंका रवि, जिला संघचालक दुर्गाचरण सिंह, जिला कार्यवाह अनीश गुप्ता, नगर संघचालक शंकर अग्रवाल, ठाकुर राजवाड़े, किरण खेस, मोनिका सिंह, शर्मिला तिवारी, शशिकांत गर्ग , मुकेश गर्ग, दिनेश साहू, मनोज पांडे, अनुज साहू, योगेंद्र राजवाड़े, एवं अनेको गणमान्य नागरिक गण एवं भारी संख्या में महिला शक्ति देखने को मिली।

Back to top button
error: Content is protected !!