रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के अभयपुर गांव में ११ हाथियों का दल गांव के नजदीक पहुंच गया है

सूरजपुर – रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के अभयपुर गांव में ११ हाथियों का दल गांव के नजदीक पहुंच गया है और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसकी वजह से ग्रामीण दहशत में है, वहीं वन अमला रात भर जाकर ग्रामीणों को समझाइए दे रहे हैं और हाथियों का दल गांव के अंदर ना घुस जाए इसके लिए गांव वालों के साथ मिलकर हाथियों का निगरानी कर रहे है। पिछले तीन दिनों से जिले के अभयपुर का इलाका हाथियों के दहाड़ से सहमा हुआ है। दरअसल इस गांव से लगे जंगल में पिछले तीन दिनों से ११ हाथियों का दल डटा हुआ है। अभी तक इन हाथियों ने बड़ी मात्रा में किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है। वही हाथी गांव के अंदर ना आ जाए इसलिए ग्रामीण रात भर जाकर हाथियों की निगरानी कर रहे हैं। हम आपको बता दें इस हाथी के दल ने पिछले वर्ष इसी इलाके में दो लोगों की जान ले ली थी, जिसकी वजह से ग्रामीण पिछले तीन दिनों से दहशत में जी रहे हैं। गांव के नजदीक हाथी पहुंचने के जानकारी के बाद वन अमला भी मुस्तैद हो गया है। उनके द्वारा गांव में मुनादी कराई जा रही है साथी ग्रामीण जंगल की ओर न जाएं इसके लिए उन्हें समझाइए दी जा रही है,, वन विभाग का प्रयास है की हाथियों की वजह से कोई जनहानि ना हो, हाथियों का आतंक लगभग प्रदेश के आधे हिस्से को प्रभावित कर रहा है।
हाथियों का मुद्दा विधान सभा में भी गूंजा,सरकार ने पीड़ितों का मुवावजा बढ़ाने और हाथियों के लिए कॉरिडोर बनाने का आश्वासन भी दिया था,हालांकि मुवावजा कुछ बढ़ाया गया लेकिन इन बेकाबू हाथियों के कॉरिडोर बनाने का आश्वासन आज भी आश्वासन ही है।