हिंदू नव वर्ष वं राम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा

हिंदू नव वर्ष वं राम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा वं धर्म सभा में शामिल होंगे,,हजारों राम भक्त

सूरजपुर। हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा 2082 के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू संगठनों के द्वारा अपना 11वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारीयां अंतिम चरण पर है,हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति संभाग सरगुजा जिला सूरजपुर के तत्वाधान में समस्त हिंदू समाज वं संगठनों के द्वारा विश्रामपुर से सूरजपुर तक प्रभु श्री राम की विशाल वं भव्य शोभा यात्रा 30 मार्च को  आयोजित है,जिसमें आसपास क्षेत्र सहित संभाग भर से हजारों राम भक्त शामिल है होने की बात कहीं जा रही है,कार्यक्रम के अलावा बिश्रामपुर शनेश्वर मंदिर अय्यप्पा मैदान में सनातन भक्त एकत्रित होकर धर्म सभा में विभिन्न वक्ताओं को सुनेंगे,जिसमें मुख्य वक्ता परम श्रद्धेय परमात्मानंद महाराज पीठाधीश्वर परम शांति धाम,सदस्य गोरखपुर केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल विश्व हिंदू परिषद मां ऋतंभरा के गुरु भाई वं राजकुमार चंद्र धर्म जागरण प्रांत प्रमुख केंद्र राम मंदिर रायपुर के द्वारा धर्म प्रेमियों को संबोधित किया जाएगा,इसी कड़ी में रुद्र सेवा के बालक संगीतमय हनुमान चालीसा वं आरती करेंगे,, वही श्री जगन्नाथ हायर सेकेंडरी स्कूल दमोह धारा शक्ति जिले के आर्य गुरुकुल से आए बालको ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए अतिथियों के स्वागत में शौर्य प्रदर्शन करेंगे,हिंदू नव वर्ष के इस वृहद कार्यक्रम में शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पर स्वागत जलपान पुष्प वर्षा सभी मंदिर समितियां वं दुर्गा पंडाल के सदस्यों द्वारा,किया जाना है,पूरे दिन चले इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में जिला मुख्यालय सूरजपुर कोतवाली थाना के सामने सीजी 29 प्योर वेज ढाबा की ओर से बाहर से आए संगीत कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है,इस कार्यक्रम को सफल बनाने जिले के हिंदू संगठनों द्वारा श्री राम भक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों में दीप वं ध्वज लगाकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!