बिहारपुर के एक पिता पुत्र ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है।

 

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर। जिले के दूरस्थ अंचल बिहारपुर के एक पिता पुत्र ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है। ठाड़पाथर के सुनील कुमार साकेत एंव छन्नुराम जो आपस मे पिता पुत्र है ने कलेक्टर को दिए एक लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि चांदनी पुलिस ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की है।शिकायत में कहा गया है कि शुक्रवार एवं शनिवार दोनों दिन सुबह 7 बजे से घर से तीन पुलिस कर्मी उठाकर थाने के लिए ले गए।जहाँ रबर पट्टा, लात एवं हाथ से मारने लगे और फिर इतना मारपीट किये कि लेटरिंग और पेशाब भी होने लगा। रात 9 बजे हमको थाने से बाहर छोड़ दिये और वहां से हम अपने घर पैदल आ गये। दूसरे दिन फिर थाना के स्टाफ मारपीट मानसिक प्रताडित करने लगे। दूसरे दिन भी समय-समय पर पट्टा से एवं लात मुक्का से मारपीट किये हैं। फिर से 10 बजे रात को छोड़ दिया गया और बोला गया कि रविवार को फिर आना। जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मानसिक प्रताड़ित कर कहा कि तुम लोग पूरे एरिया को दूषित कर दिये हो। तुम लोगों को ऐसा केस बनाकर जेल भेजूँगा की कभी बाहर नहीं निकल पाओगे। इस मारपीट व प्रताड़ना से क्षुब्ध पिता पुत्र ने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की है।जिसमे कहा गया है कि  हमारे घर परिवार, बाल-बच्चे, पत्नी का भरण-पोषण चांदनी पुलिस करेगा,क्योंकि पुलिस चांदनी का मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना नहीं सह सकते।

आरोप बेबुनियाद…👁️‍🗨️

मारपीट का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।क्षेत्र में पंम्प चोरी हुई है जिसमे इन पर सन्देह व्यक्त किया गया था।इस मामले में इन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।मारपीट जैसी कोई बात नही है।यह आरोप सरसरा गलत है।

जे एस कंवर
थाना प्रभारी चांदनी

Back to top button
error: Content is protected !!