शादी से 1 दिन पहले युवक ने किया आत्महत्या जाने क्या है वजह

सूरजपूर:! शादी से 1 दिन पूर्व युवक ने की आत्महत्या जहां एक और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था वहीं आत्महत्या की खबर सुनकर खुशी मातम में तब्दील हो गई दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के नेशनल हाईवे पर स्थित निजी होटल में एक युवक का संदिग्ध शव मिला है, मृतक का नाम हंसराज अग्रवाल बताया जा रहा है, जो सूरजपुर के नेहरू पार्क इलाके का रहने वाला था, मृतक के शव के पास कुछ डायरी और एक पिस्टल बरामद किया गया है, साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने पैसे की लेनदेन को आत्महत्या की वजह बताया है, साथ ही बरामद डायरी में कई लोगों के साथ लेन-देन का भी जिक्र बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक एक्सपोर्ट टीम की सहायता ले रही है, प्रथम दृष्टया पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस का दावा है कि वह इस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है, वहीं मृतक का आज शादी होना था, शादी के एक दिन पहले उसका शव होटल के कमरे में मिलने से खुशी का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया है,मृतक ने बुधवार सुबह ऑफिस के मीटिंग के नाम पर होटल का कमरा बुक कराया था,शाम को उसके हल्दी का कार्यक्रम था, जब वह हल्दी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचा और मोबाइल भी नही उठा रहा था,जिसके बाद उसके परिजनों ने उसको खोजना शुरू किया,मृतक के दोस्त ने परिजनों को सूचना दी तो उन्हें पता चला कि वह सुबह से ही होटल के एक कमरे में ठहरा हुआ है, जब परिजन कमरे के पास पहुंचे तो वह कमरा अंदर से लॉक था और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी, जिसके बाद होटल प्रबंधन के द्वारा दरवाजा खोला गया तो अंदर हंसराज फांसी में झूलता नजर आया,, जिसके बाद कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, रात होने की वजह से पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को इसकी जानकारी दे दी, आज सुबह फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर कमरे में रखें सभी चीजों की जांच कर रही है, वहीं कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है,