बिश्रामपुर के निजी छात्रावास में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर जिले के विश्रामपुर सतपता स्थित बीएल छात्रावास में बीती रात एक 12 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आ रही है।घटना के बाद छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र की सर्पदंश से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बच्चे को बेहोशी हालत में लेकर छात्रावास प्रबंधन सुबह जिला चिकित्सालय उपचार कराने पहुंची जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । इस मामले में बच्चे के परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन के ऊपर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है। छात्रावास में हुए इस बच्चे की मौत से जिले में सनसनी फैल गई है, वही छात्रावास प्रबंधन के ऊपर मामले को गंभीरता से लेकर जांच की मांग की जा रही है।बताया जा रहा है कि बिश्रामपुर क्षेत्र में दो निजी बड़े स्कूलों का संचालन होने से पूरे इलाके में मनमाने ढंग से कई छात्रावास का संचालन पिछले कई वर्षों से हो रहा है। लेकिन आज तक प्रशासनिक दृष्टि से इनकी मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है।

Back to top button
error: Content is protected !!