विजयदशमी पर्व पर निकली भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा रावण, कुम्हकरण व मेघनाथ के पुतले का किया गया दहन

सूरजपुर – जिला मुख्यालय में विजयादशमी के पर्व पर भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन कर असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक के रूप में रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। वहीं भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा के साथ मुख्य समारोह में श्रीराम-रावण का मंचन तथा बाल्मिकी संवाद का सजीव चित्रण व मंचन सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े तथा वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष गोयल सहित सूरजपुर सेवा समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, सचिव रामकृष्ण ओझा ने बड़ी तादाद में जुटे जिलेवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। समारोह में सर्व समाज प्रमुख व नगर की सभी दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष व प्रमुख भी मंच पर आसीन रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील अग्रवाल व आभार प्रदर्शन प्रवेश गोयल ने किया। इसके पूर्व सूरजपुर सेवा समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन व स्वागत उद्बोधन तथा सचिव रामकृष्ण ओझा ने समिति का प्रतिवेदन व वृत्त प्रस्तुत किया। सनातन काल की परंपरा के अनुरूप दशहरा उत्सव में राम दरबार व रावण सेना व आधारित विशाल व भव्य झांकी निकाली गई। झांकी नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल स्टेडियम ग्राउंड पहुंची। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रवेश गोयल, श्रवण जैन, पुनित गुप्ता, आनंद सोनी, शैलेष गोयल, सुरेन्द्र राजवाड़े, शिवम ओझा, हर्ष गोयल सहित समिति के सदस्य सक्रिय थे। वहीं आयोजन में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य व आचार्यगणें सहित स्कूली छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित विशाल जन समूह का मन मोह लिया। आयोजन में सर्व समाज प्रमुख सहित नगर पालिका के समस्त पार्षद, एल्डरमैन व बड़ी संख्या में सर्व समाज के प्रमुखों में अमृतलाल गर्ग, गैबीनाथ साहू, जोखन साहू, तोयात्मा राजवाड़े, रामस्वरूप गुप्ता, अनिरूद्ध प्रसाद बैगा, बिहारी कुलदीप, विरेन्द्र गुर्जर, संतोष पावले, वासुदेव हालदार, विजय सोनी सहित बड़ी तादाद में सभी समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिनका सूरजपुर सेवा समिति ने दुपट्टे से स्वागत व अभिनंदन किया।

60 फीट ऊंचे रावण का हुआ दहन
दशहरा महोत्सव में भारी उत्साह के बीच 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले के साथ मेघनाथ व कुम्भकरण के पुतले का दहन किया गया। मंचासीन अतिथियों के हाथों रिमोट के माध्यम से पुतलों का दहन किया गया और आकर्षक आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र रही।

20 हजार की उपस्थिति से आयोजक हुए गदगद
दशहरा उत्सव में इस वर्ष भारी भीड़ के कारण आयोजन समिति गदगद रही। लगभग 20 हजार से उपर की भीड़ ने राम-रावण युद्ध के मंचन के साथ जमकर आतिशबाजी का लुफ्त उठाया और रावण दहन की परंपरा के साथ बुराईयों का परित्याग करने और समद्धशाली क्षेत्र के निर्माण के संकल्प के साथ दशहरे की बधाई दी।

श्रीराम का तिलक पूजन कर की आरती
मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का मंचासीन अतिथियों ने तिलक व पूजन कर आरती उतार कर शौर्य के पर्व पर श्रीराम परिवार की परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की। समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल की अगुवाई में अतिथियों ने भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना में शामिल होकर उनकी आरती उतारी।

Back to top button
error: Content is protected !!