निर्वाचन संबंधी सहायता व शिकायत के लिए २४/७ कंट्रोल रूम तैयार

सूरजपुर/२४ अक्टूबर २०२३/निर्वाचन २०२३ के दौरान मतदाताओं की सहायता व निर्वाचित संबंधी विभिन्न सूचनाओं के आधार प्रदान के लिए संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट में कक्ष क्रमांक०८(एच-१२/८८)में कंट्रोल रूम अर्थात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।जिनके दूरभाष नंबर,क्रमश ०७७७५-२६६११५,०७७७५-२६६११६,०७७७५-२६६११९ हैं। कंट्रोल रूम में सेवाएं सातों दिन २४/७ उपलब्ध रहेगीं।

आमजन निर्वाचन संबंधी सहायता तथा शिकायत के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!