सामान्य, व्यय व पुलिस प्रेक्षक के लिये लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त

सूरजपुर -/२३ अक्टूबर २०२३/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५० व १९५१ एवं रिटर्निंग ऑफिसर की हैंड बूक में बने नियमों अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधान सभा निर्वाचन २०२३ के लिए जिले के प्रवास पर आने वाले भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों हेतु लाईजनिंग ऑफिसर एवं उनके सहयोग हेतु सहायक कर्मचारी को नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत सामान्य प्रेक्षक राकेश शंकर के लिए एस.बी.सिंह लाईजनिंग ऑफिसर व पी.एस.ओ. बिजेन्द्र सिंह, व्यय प्रेक्षक के लिए श्रीजु एस.एस., लाईजनिंग ऑफिसर के विश्वनाथ रेड्डी, पी.एस.ओ. रामचंद्र साहू, पुलिस प्रेक्षक के लिए डॉ. विष्णुकांत, लाईजनिंग ऑफिसर एस.एस.पैकरा, सहायक लाईजनिंग ऑफिसर के लिए उमाशंकर, श्यामसुंदर सोनी, पी.एस.ओ मुकेश यादव को रखा गया। इसके साथ ही विजय किरण, चन्द्रबेश सिसोदिया, रविन्द्र सिंह देव, कृष्ण मोहन पाठक को रिजर्व रखा गया है। सभी प्रेक्षको के लिये सहायक जिला आबकारी से अनिल मित्तल के लाईजनिंग ऑफिसर रहेंगें।