हत्या के आरोपी को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर – दिनांक १९ /०९/२०२३ / तीज पर्व पर नैहारो बाई गांव के दुलार बरगाह के यहां खाना खाने गई थी जहां उसका जेठ रमेश भी गया था जहां से वापस आते समय नैहारो बाई जेठ रमेश को गाली-गलौज कर रही थी इसी बात से गुस्सा होकर रमेश के द्वारा बहिंगा डण्डा से सिर में मार दिया जिसे उपचार के लिए प्रेमनगर अस्पताल व जिला चिकित्सालय सूरजपुर लाया गया जहां उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान नैहारो की मृत्यु हो गई। मामले की मर्ग डायरी प्राप्त होने पर आरोपी के विरूद्ध थाना प्रेमनगर में धारा ३०२ भादसं. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रमेश पिता दयाल उम्र ६५ वर्ष निवासी रघुनाथपुर, बगईढोडरा, थाना प्रेमनगर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बहिंगा डण्डा जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह, एसआई सुमंत तिग्गा, आरक्षक सोहन नेताम, सत्य नारायण तिवारी, तुलेश्वर राजवाड़े व सैनिक सुभान अंसारी सक्रिय रहे।